मुख्यमंत्री श्री चौहान के आव्हान पर कोरोना संकट के दौर प्रदेश वासियों ने किया योग।
भोपाल : मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस अवसर पर प्रदेश वासियों को बधाई देते हुए आव्हान किया था कि कोविड-19 की वजह से घर पर रह कर ही योग और प्राणायाम करें। आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रधानमंत्री श्री मोदी द्वारा योग को विश्व में महत्व दिए जाने का श्रेय भी दिया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी की पहल पर 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है। आज कोरोना के संकट के समय योग अधिक महत्वपूर्ण हो गया है क्योंकि यह शरीर को स्वस्थ्य रखने और इम्यूनिटी बढ़ाने में भी मददगार है।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने आज योग दिवस पर अपने निवास पर प्रात:काल योगाभ्यास परिवार के साथ किया, जिसमे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, पत्नी साधना सिंह, पुत्र कार्तिक और कुणाल के साथ किया है।और प्रदेश वासियों को योग का महत्व बताया है।