इंदौर। जिला पुलिस में पदस्थ 18 पुलिसकर्मियों को डीआइजी ने रविवार शाम निलंबित कर दिया। सभी बगैर बताए गैरहाजिर हो गए थे। निलंबित होने वालों में ज्यादातर नवआरक्षक शामिल हैं। इनके विरुद्ध एसपी ने रिपोर्ट पेश की थी।
डीआइजी हरिनारायणाचारी मिश्र के मुताबिक नवआरक्षक गजेंद्र सिंह, अमन, दीपिका, संदीप, तन्वी शर्मा, अनिल, सुधीर, दिलीप, जूही शर्मा, कृपेंद्र, सानिया, उत्तम, शिक्षा शर्मा, शुभम, सुशील, प्रधान आरक्षक मुकेश भारती, नूरसिंह और एसआइ विष्णुराम के खिलाफ कार्रवाई की है। ये सभी पुलिसकर्मी करीब एक महीने पूर्व बगैर सूचना के गैरहाजिर हो गए थे। आरआइ जयसिंह तोमर ने इन्हें नोटिस जारी किया और कॉल कर ड्यूटी पर बुलाया, लेकिन पुलिसकर्मियों ने जवाब ही नहीं दिया। एसपी (मुख्यालय) सूरज वर्मा ने इनके विरुद्ध जांच रिपोर्ट पेश कर दी। डीआइजी ने सभी को निलंबित कर विभागीय जांच भी बैठा दी।