भोपाल मध्यप्रदेश
अटल जी को बताया अजातशत्रु,अटल जी किसी दल के नहीं देश के नहीं पूरी दुनिया के थे
नेहरू जी की लोकप्रियता का जलजला था तब उन्होंने लोकसभा में सरकारी नीतियों की आलोचना की थी
नेहरू जी ने कहा था कि अटल बिहारी वाजपेई एक दिन भारत के पीएम बनेंगे
उनमे गुण कूट-कूट के भरे थे, उनकी भाषण शैली ऐसी थी कि उनके स्तर का वक्ता असंभव है
जनसंघ के विरोधी भी उनका भाषण सुनने जाते
उनके लिए दल से महत्वपूर्ण देश होता था
जब भारत पाकिस्तान युद्ध हुआ तो वह इंदिरा गांधी जी के साथ खड़े थे
अटल जी ने तय किया भारत को परमाणु शक्ति से संपन्न करेंगे
दुनिया अचंभित रह गई और पोखरण में परमाणु विस्फोट हो गया
अटल जी के प्रधानमंत्री बनने के बाद सही मायने में देश का बदलना शुरू हुआ
चंबल प्रोग्रेस वे का नाम अब अटल विहारी बाजपेयी चंबल प्रोग्रेस वे होगा
भोपाल में अटल जी की भव्य प्रतिमा स्थापित की जाएगी