भोपाल मध्यप्रदेश
कांग्रेस का आंतरिक मामला है सिडब्ल्यूसी बैठक,कांग्रेस को क्यों हमारी प्रतिक्रिया चाहते है कांग्रेस में बहुत सारे योग्य उमीदवार है।
सोनिया गांधी है राहुल गांधी है प्रियंका वाड्रा है रेहान वाड्रा है कई योग्य उमीदवार है,कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को यह समझना जरूरी होगा की कांग्रेस वो विद्यालय है कहा कार्यकर्ता कितना ही पढ़ ले 1st तो हेड मास्टर का बेटा ही आएगा।
कमलनाथ के ट्वीट पर प्रतिक्रिया
कमलनाथ पहले धोखा सिंधिया को देकर खुद मुख्य मंत्री बन गए
इसलिए उन्हें लग रहा है यह भी ऐसा हुआ है,सुंदर मोड़ा दिख कर बुजुर्ग से शादी कर दी
वास्तव में कांग्रेस अब टूटी है बिखरी है अपना दोष किसी ओर पर मत डालो।
दतिया में कांग्रेस की बैठक में हुआ हंगामा,कांग्रेस जो भी है उमस से अधिकांश आयातित है।
सिंधिया के विरोध पर डॉ मिश्र का बयान,ये सभी विरोध एस्पांसर कार्यक्रम है और इन कांग्रेस के इन एस्पांसर कार्यक्रमो को वरोध नही मानो एक दो महीने रुको हम आप को बताएंगे समर्थन।