उमरिया मध्य प्रदेश
उमरिया 20 जनवरी – जिले के मानपुर जनपद के ग्राम पटेहरा निवासी 70 वर्षीय जयपाल ने कहा कि हमने बडे उत्साह से अपने बेटे को राजाराम सिंह को पढ़ाया लिखाया था । मन मे आस थी कि यह बुढापे में लाठी बनेगा। प्रकृति के सामने भला किसकी चलती है । जून 2020 में मेरे जवान बेटे की दो पहिया वाहन से दुर्घटना होने पर ग्राम लखनौटी में मृत्यु हो गई । सारे सपने चकनाचूर हो गये।
जयपाल ने बताया कि जवान बेटे की मृत्यु के बाद परिवार टूट चुका था । ग्राम पंचायत के माध्यम से अन्त्येष्टि सहायता के रूप में पांच हजार रूपये की मदद मिली । इसके बाद दुर्घटना मे म्त्यु होने पर संबल योजना के तहत चार लाख रूपये की आर्थिक सहायता प्राप्त हुई। इस सहायता से परिवार की आर्थिक कठिनाईयां दूर हुई है। अब हम सब धीरे धीरे सामान्य जीवन की ओर बढ रहे है। प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान द्वारा हम जैसे गरीब लोगो के लिए संबल योजना के माध्यम से मदद की जो पहल की गई है उसके लिए धन्यवाद ज्ञापित करता हूं।