उमरिया मध्य प्रदेश
उमरिया 20 जनवरी- जिला मुख्यालय उमरिया की शारदा कालोनी निवासी नेहा विश्वकर्मा ने बताया कि उन्होनें स्थानीय कालेज से स्नातक की शिक्षा प्राप्त की। इसके बाद परिवार संचालन में आ रही आर्थिक कठिनाईयांे को देखते हुए जाब करने का निर्णय लिया। कई प्रयास के बाद जाब नही मिल सकी। प्रदेश सरकार के निर्देश पर जिला प्रशासन उमरिया द्वारा स्थानीय रणविजय प्रताप सिंह महाविद्यालय में 17 जनवरी को रोजगार मेले का आयोजन किया गया। जहां मेरा चयन एस एस मोटर्स उमरिया में सेल्समैन के पद पर कर लिया गया है। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव द्वारा नियुक्ति पत्र भी प्रदान किया गया।
नेहा विश्वकर्मा ने कहा कि रोजगार मेले से हम युवाओं को मार्गदर्शन के साथ ही आसानी से जाब मिल रहे है। प्रदेश सरकार ने युवाओ को रोजगार से जोडने हेतु जो पहल शुरू की है वह अत्यंत सराहनीय है । उन्होने जिला प्रशासन तथा मेले के आयोजन में व्यवस्था से जुडे सभी लोगो के प्रति आभार व्यक्त किया।